रायपुर । छत्तीसगढ़ की एक खबर आपको थोड़ी देर के लिए हैरान कर सकती है. इस खबर में दावा किया गया है कि सनी लियोनी यहां महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है. उसके बैंक खाते में बीते 10 महीने से योजना के तहत मिलने वाली राशि भी भेजी जा रही है. इस योजना में सनी लियोनी ने अपने पति का नाम जॉनी सिन्स बताया है. इस खबर के सामने आते ही छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. दरअसल खबर ही ऐसी है. सनी लियोनी खुद पॉर्न स्टार रही है, वहीं सिन्स भी पॉन स्टार हैं.
मामला तूल पकड़ने पर राज्य सरकार ने जांच कराई. पाया गया कि योजना में जिस सनी लियोनी का नाम बतौर लाभार्थी दर्ज किया गया है, वो कोई पॉर्न स्टार नहीं, बल्कि बस्तर की रहने वाली एक महिला है. वहीं उसके पति जॉनी सिन्स भी कोई पॉर्न स्टार होने के बजाय एक सामान्य नागरिक हैं. हालांकि इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने सत्तारुढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने सफाई दी है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनी लियोनी और जॉनी सिन्स जैसे नाम परंपरागत तो नहीं हैं, लेकिन धर्मांतरण के बाद राज्य में कई लोगों ने अपने नाम बदल लिए हैं. यह भी इसी तरह का मामला है. उन्होंने साफ किया कि इस मामले में किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं हुई है. इधर, मामला तूल पकड़ने पर राज्य सरकार की वेबसाइड पर इस लाभार्थी की डिटेल खंगाली गई.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now