रियासत हसन
बड़कागांव। प्रखंड के डाड़ी कलां में नल जल योजना अब भी अधूरी है। जलमीनार बन गए, सप्लाई पाइप बिछा दी गई, घरों में कनेक्शन जोड़कर नल तक लगा दिए गए पर उनसे एक बूंद पानी नहीं आया। बड़कागांव प्रखंड के डाड़ी कलां पंचायत के कुंवा टोला में 15वें वित्त आयोग के तहत सोलर जल मीनार एक ऐसे बोर में लगाया गया है जिसमें पूर्व से ही हैंडपंप खराब पड़ा हुआ था। ऐसे में उक्त खराब पड़े चापा नल को हटाकर सोलर चालित जलमीनार तो लग गई, लेकिन लोगों को इससे एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ। यहां के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में नदीम के घर के सामने 15वें वित्त से लगा जल मीनार कोई काम का नहीं है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि यहाँ पानी की बहुत समस्या है। पहले इस बोरिंग में हैंड पंप लगा हुआ था जिससे पानी हमेशा आता था जो पिछले कुछ महीनों से खराब था लेकिन जबसे मुखिया फण्ड द्वरा इस जल मीनार को लगाया गया तब से एक बूंद भी पानी नसीब नही हो रहा है इससे अच्छा तो हैंड पंप ही था जब इसमें पानी ही नही था, वहां पर जल मीनार बनाने की क्या आवश्यकता थी। इस संबंध में बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं लाभुक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस बोरवेल में पानी के लेयर नहीं है जिसके कारण जल मीनार से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। स्थानीय मुखिया इलियास अंसारी से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने ज्यादा कुछ बताना जरूरी नहीं समझा। *तीन महीने पहले 15वें वित्त से मुखिया फण्ड से लगवाई थी जल मीनार* लगभग तीन माह पूर्व 15वें वित्त से सोलर चालित जल मीनार डाड़ी कला पंचायत मुखिया फण्ड द्वारा लगवाया गया है ऐसे बोर में जल मीनार लगवाया गया है जो पूर्व से ही बंद पड़ा था। जल मीनार लगने के पश्चात एक बूंद भी पानी नहीं मिला इससे साफ प्रतीत होता है कि मनमानी किया गया है इसकी सही से जांच हो क्योंकि 15वें वित्त की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now