रांची। झारखंड हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलवाई। वह झारखंड हाई कोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं।
यह भी पढ़े : अपने पिता का कार्यकाल देखें तेजस्वी,शाम होेते ही कोई घर से नहीं निकलता था : नीतीश कुमार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मुख्य सचिव अलका तिवारी, हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, काउंसिल के सदस्य समेत कई अधिवक्ता एवं कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एक वकील के रूप में पंजीकरण कराया था। वर्ष 2014 में उन्हें हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था। उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस चौहान की नियुक्ति की अधिसूचना राष्ट्रपति कार्यालय से 15 जुलाई को जारी की गई थी।