जयपुर, । जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षक दिवस पर पहली बार सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। उप कुलसचिव डॉ. जेएन विजय ने बताया कि 5 सितंबर को होने वाले समारोह में संस्कृत सहित आधुनिक विषयों से जुड़े सात शिक्षकों का सम्मान होगा। कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे के निर्देशानुसार बनाई चयन समिति ने तीन महिला शिक्षिकाओं सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान के लिए चयन किया है।
ये होंगे सम्मानित –
प्रो. ईश्वर भट्ट (केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय), डॉ. राजधर मिश्र (राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय), डॉ. अनंता माथुर (राजकीय महाविद्यालय, कालाडेरा), डॉ. अनुपमा राजोरिया (प्राचार्या, राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, महापुरा), शास्त्री कोसलेंद्रदास (राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय) और डॉ. चेतना कुमावत (राजकीय महाविद्यालय, किशनपोल)।