राँची: राजधानी में चल रहे मैच में इंडिया पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गयी है। इंग्लैंड(England) को पहली पारी के आधार पर इंडिया(India) के खिलाफ 46 रनों(runs) की बढ़त हासिल हुई। भारतीय टीम के पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली और यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम के तरफ से शोएब बशीर ने 5 विकेट झटके, टॉम हार्टले को 3 विकेट मिले, तो जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन पर खत्म हुई। जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे। उधर ही, ओली रॉबिंसन ने 58 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट(wicket) हासिल किये। आकाश दीप ने 3 विकेट झटके तो मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन को 1 विकेट मिला।