New Delhi : उप प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। आरएसएस के नेता कृष्ण गोपाल (Krishna Gopal) और राम लाल, आलोक कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया। आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उनकी यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं प्रदान की जायेंगी। उन्होंने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे। वहीं, लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह बड़ा सौभाग्य का योग है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होने का अवसर मिला है। श्रीराम का मंदिर केवल पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर नहीं है यह देश की पवित्रता और मर्यादा की स्थापना पक्की होने का प्रसंग है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now