![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
Bokaro | सेक्टर बारह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन बाउंड्री वॉल से सटे स्कूल के पीछे कीचड़ में एक महिला का सड़ा गला शव पुलिस ने बरामद किया है। महिला का दोनों कलाई कटा हुआ है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। महिला का शव राज्यकृत प्राथमिक विद्यालय के पीछे कीचड़ से भरे गड्ढे में पड़ा हुआ था। शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सेक्टर बारह थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह को मिला। तत्पश्चात अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी सार्जेंट मेजर और थाना प्रभारी के द्वारा आस पास के क्षेत्र में जांच किए जा रहे थे ताकि महिला इस जगह पर कैसे पहुंचे, और मृत्यु कैसे हो गई शव को देखने से पतित हो रहा है कि पिछले कई दिनों से पड़ा है और सड गया है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने शेखपुरा जिले को दी 133 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात
![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-01.jpg)
घटनास्थल पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव को देखने में लगता है कि शव 5-6 दिन पुराना है। महिला विक्षिप्त लग रही है क्योंकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि एक विक्षिप्त महिला कई दिनों से लापता है। अब घर वालों को बुलाकर इसकी पहचान कराई जाएगी। मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची थीं।