खूँटी (स्वदेश टुडे)। राज्य भर में सड़कों का जाल बिछाए जाने की बात हमेशा ही होती रही है। पर आज भी ऐसे कई गाँव हैं जहाँ सड़क तो है पर ऐसी जर्जर स्थिति में है। या फ़िर पगडंडी बनकर रह गयी है। जिसमें एक खूँटी विधानसभा क्षेत्र में जो महज जिला केंद्र से लगभग 15 किमी होगा। जो तोरपा और मुरहू प्रखण्ड को जोड़ती है। वैसे सड़क की स्थिति वर्षों से दयनीय बनी हुई है। जो जामटोली चट्टान से लेकर विशुनपुर गाँव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब हो जाने से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। ग्रामीणों और राहगिरों का कहना है कि यह खूँटी विधानसभा क्षेत्र में यह सड़क पड़ता है। और झारखण्ड बनने के बाद यहाँ एक ही विधायक रहे हैं। लेकिन यह सड़क नहीं बना पाए। कई बार इस सड़क का मामला और बात उठा भी । पर यह सड़क जीर्णोद्धार का मुँह ताकता रह गया। बिसुनपुर के जनजातीय किसान प्रभुदान थेनूस तोपनो ने बताया कि एक बार इसका टेंडर भी निकला । फिर कैंसल भी करा दिया गया। इस सड़क से किसान , विद्यार्थी और सभी लोग इसी रास्ते पर चलते हैं। और विद्यार्थी आंगनवाड़ी और बिचना स्कूल इसी सड़क से जाते हैं। और कीचड़ और गड्ढा आदि होने के कारण साइकिल से गिर भी जाते हैं और चोट लगने के साथ-साथ कपड़े भी मैले हो जाते हैं। आखिर क्यों ऐसा हुआ कि सड़क बनाने के लिए फिर इस सड़क को बनाना कैंसल कर दिया गया। जिससे हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नन्दलाल मांझी ने बताया कि यह सड़क तोरपा ब्लॉक से मुरहू ब्लॉक को जोड़ती है, यह सब जर्जर होने के कारण 4 किलोमीटर तक का अधिक दूरी से घूम कर जाना पड़ता है। लेकिन लोग साइकिल से जाते हैं तो इसी रास्ते पर चलते हैं। इससे समय और पेट्रोल दोनों ही बर्बाद होता है। यह डेढ़ किलोमीटर सड़क बन जाए तो राहगिरों और सात आठ गाँव क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी आसान होगी।
इस प्रकार कई लोगों ने इस सड़क की जर्जर होने पर अपनी दुखड़ा सुनाए।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now