kathmandu: राष्ट्रीय श्रमिक महासंघ नेपाल का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन काठमांडू में संपन्न हुआ। सम्मेलन में 7 प्रान्तों में से 5 प्रान्तों का प्रतिनिधित्व करने वाले 120 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा लाल ने की, वहीं सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेपाल के संयुक्त ट्रेड यूनियन काउन्सिल के महासचिव चिराग मान कुंवर थे। महा सचिव गोपा यादव ने कार्यवाही का संचालन किया।
हिन्दू स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक वेद प्रकाश ने उदय पटवर्धन जी द्वारा लिखित पुस्तक “संघटन मंत्र” का विमोचन किया।
बीएमएस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने भारत के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया है।