कोलकाता| देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। इसी बीच बंगाल के बर्धमान की 12 वीं की छात्रा ने चौंकाने वाला दावा किया है। दरअसल, छात्रा दिगांतिका बोस का कहना है कि उन्होंने ऐसा मास्क बनाया है, जो कोरोना वायरस को मार देगा। अब ये मास्क मुंबई में गूगल म्यूजियम डिजाइन एक्सीलेंस प्रदर्शित किया जाएगा।
दिगांतिका ने कहा कि उसके बनाए मास्क में तीन चेंबर हैं। इसमें निगेटिव आयन जेनरेटर है, जो हवा में धूल के कणों को फिल्टर करता है। जब फिल्टर की गई हवा दूसरे चेंबर में जाती है, यह हवा तीसरे चेंबर में जाती है, जो कैमिकल चेंबर है जिसमें साबुन और पानी का मिश्रण होता है। यह कोरोना वायरस को मार सकता है।
इसी तरह से जब संक्रमित व्यक्ति इस मास्क को पहनेगा, उसकी सांस से निकलने वाला कोरोना वायरस इस मास्क के जरिए खत्म हो जाएगा और सामने वाला शख्स संक्रमित नहीं होगा। दिगांतिका ने बताया कि उसने इस मास्क के ट्रायल के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया है। उन्हें विश्वास है कि यह कोरोना के खिलाफ एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
बता दे कि दिगांतिका को तीन बार एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड भी मिल चुका है।