IPRD_350x250 (II)

मिट्टी में मिल गया आलीशान मकान, 12 मार्च को था गृह प्रवेश

0 3,139
IPRD_728x90 (II)

प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद के मददगार कहे जाने वाले माशूक उद्दीन के आलीशान मकान को बुलडोजरों से मिटटी में मिला दिया गया। शहर से दूर असरौली यह आलीशान मकान लगभग 3 करोड़ की लागत से बनाया गया था। 12 मार्च को गृह होना था।

माशूक और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि माशूक माफिया अतीक अहमद का करीबी है और उसके गिरोह को फंडिंग का काम करता था।

माशूक अहमद प्रधान भी रह चुका है। सरकारी बुलडोजर और पोकलैंड मशीन से इस आलीशान मकान को चंद घंटे में मलबे में तब्दील कर दिया गया। आरोप है कि माशूक ने विकास प्राधिकरण से बिना मंजूरी लिए ही यह मकान बनाया था। नक्शे के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन प्राधिकरण ने उसे नामंजूर कर दिया था।

 

 

IPRD_728x90 (I)