Dhanbad। जिले के सिजुआ क्षेत्र के जोगता में सोमवार को अहले सुबह हुई गोप व भू- धंसान की घटना से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि गुरुवार अहले सुबह 22/12 स्थित जामा मस्जिद के अंदर परिसर में गोफ की घटना घटित हो गया, जिससे एक बार फिर से लोगों में दहशत का महौल उतपन्न हो गया। स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति रोष समा गया है। लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल जानबुझकर पुर्णवास के कार्यो में लापरवाही बरत रही है। इसके पीछे उनकी मंशा है कि बार बार गोप की घटना घटित होता रहे हैं ताकि 22/12 के लोग डरकर स्वय ही पलायन कर जाएं, जिससे कि बीसीसीएल को पुर्णवास कराने कि जरूरत ही नहीं पड़े।
बताया जाता है कि बुधवार की रात इलाके में हुई जोरदार बारिश के बाद जब गांव के सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये हुऐ थे तभी गुरुवार अहले सुबह एक जोरदार आवास सुनकर उनकी नींद टूट गयी। किसी अन्होनी कि आशंका पर लोग अपने-अपने घरों से निकल पड़े। टॉच लेकर जब लोग मस्जिद के समीप गये तो देखा कि बडा से गोफ मस्जिद के चारदिवारी के अंदर हो गया है, जिसमें मस्जिद का सीढ़ी का आधा हिस्सा गोफ में जमींदोज हो गया। इसके बाद लोगों ने किसी तरह से जागकर सुबह होने का इंताजार किया। सुबह होने पर लोगों ने इसकी जानकारी मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दिया।
डेजर जोन के रूप में चिन्हित 22 /12 तेतुलमुढी में गोफ और जमींदोज होने की घटना को नई बात नहीं है।इसके पुर्व यहं हुई अनेको बार गोफ की घटना में छोटी मस्जिद के साथ साथ कई लोगों का आवास जमींदोज हो चुका है। यही नहीं एक बार तो बुजुर्ग महिला भी जमींदोज हो गयी थी, जिससे काफी प्रयास के बाद लोग बचाने में सफल हुऐ थे।