दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार वीआईपी के संतोष सहनी और राजद के भोला यादव के समर्थन में तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गुरुवार काे संयुक्त जनसभा की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कहते हुए कहा कि अमित शाह हमें धमकी देते हैं कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़ेगा। लेकिन कह देते हैं कि तेजस्वी उनसे डरने वाला नहीं है। उनकी असली लड़ाई बेरोजगारी और पलायन से है।
यह भी पढ़े : बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल
तेजस्वी ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने गौड़ाबौराम की जनता से कहा कि सोचिए कितना अच्छा होगा, जब आपके घर के बेटा-बेटी को सरकारी नौकरी लगेगा, इसलिए हमारे हाथ को मजबूत बनाए और महागठबंधन काे जीताएं। हमारी सरकार बनेगी तब सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। किसी को काम करने के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना होगा। सब यहीं रहकर काम-काज करेंगे और घर का एक सदस्य सरकारी नौकरी करेगा।
तेजस्वी ने कहा, ‘हमलोगों ने सबको आगे बढ़ाने का काम किया है। बड़ी लड़ाई है। ये चुनाव केवल विधायक बनने या बनाने के लिए नहीं है। ये बिहार बनाने की लड़ाई है। पूरे देश की नजर अभी बिहार पर है। बिहार अगर हमलोग जीतेंगे तो यूपी और बंगाल भी जीतेंगे। मोदी जी का आगे का रास्ता साफ कर दिया जाएगा।’
गौराबौराम से वीआईपी के सिंबल से संतोष सहनी जबकि राजद के सिंबल पर अफजल अली खान नामांकन किया था। तेजस्वी ने मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। अफजल अली खान मंच पर भी नजर नहीं आए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘आज तक एक भी नया कारखाना नहीं खुला है। दरभंगा और मधुबनी की तीनों चीनी मिलें बंद पड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी की फैक्ट्री गुजरात में लगती है और विजय बिहार में चाहिए। यह दोहरा मापदंड है। भाजपा की सरकार नौकरी देने में पूरी तरह विफल रही है। असली लड़ाई बेरोजगारी से है। जनता अगर एकजुट रहेगी तो भाजपा को हराकर बिहार में नई सरकार बनाई जाएगी, जो हर घर को रोजगार देने का काम करेगी।
तेजस्वी की दूसरी सभा दरभंगा के बहादुरपुर में हुई। यहां उन्होंने भाजपा और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। कहा, इन लोगों ने 20 साल से कुछ नहीं किया। समय आ गया है नया बिहार बनाने का। इसलिए चुपचाप लालटेन छाप पर बटन दबाइए। ये लोग फिर से आ जाएंगे तो भ्रष्टाचारियों और अधिकारियों का मनोबल और बढ़ जाएगा। बिहार में नाम की शराबबंदी है, शराब की होम डिलीवरी चालू है।



