पटना। अपने विशेष अंदाज में जीएस के टॉपिक समझाने वाले ‘खान सर’ के असली नाम को लेकर विवाद सुर्खियों में है। बता दे कि खान सर ने सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा रखा है, लोग उन्हे काफी पसंद करते है।
इस बीच अब उनके असली नाम का खुलासा हो गया है। । बता दें कि 24 अप्रैल को उनके द्वारा डाले गए एक वीडियो के बाद, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन की मिस्ट्री समझाई इसके बाद उनके नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया। उन्होंने इस वीडियो में एक बच्चे की तस्वीर को पॉइंट करते हुए टिप्प्णी की थी।
ट्विटर पर चर्चा होने लगी थी कि उनका नाम खान सर है या अमित सिंह? दरअसल, ट्विटर पर खान सर की एक और वीडियो क्लिप खोजी गई, इसमें वो कह रहे हैं कि उनका असली नाम खान नहीं, बल्कि अमित सिंह है। वीडियो में वो कह रहे हैं कि मेरा ‘खान सर’ नाम नहीं है। यह एक जुगाड़ का नाम है जबकि ऐसे लोग हमको अमित सिंह कहकर बुलाते हैं।
पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर में उनके साथ पढ़ाने वाले टीचर महेंद्र सागर ने बताया कि वह चार सालों से इस सेंटर में पढ़ा रहे हैं। खान सर का नाम फैसल खान है।
खान सर ने जहां स्कूली पढ़ाई की थी वहाँ भी उनका नाम पता किया गया तो उनका नाम अमित सिंह नहीं बल्कि फैसल खान ही है सामने आया ।