Ranchi। पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। झारखण्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही एक रोड शो भी करेंगे।विधानसभा चुनाव में एनडीए की लिहाज से पीएम मोदी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है। इसके लिए प्रशासन और बीजेपी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रधानमंत्री बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राजधानी राँची में पीएम का रोड शो होगा।तीनों ही जगहों पर सारी तैयारी कर ली गई है।जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सबसे पहले राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे बोकारो जाएंगे, बोकारो में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री गुमला जाएंगे।वहां लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद राँची में रोड शो होगा।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम:
●दोपहर 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।राँची से बोकारो के लिए रवाना
●दोपहर 12:45 बजे बोकारो पहुंचेंगे।
●1:00 बजे पीएम मोदी चंदनक्यारी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
●1:55 बजे में पीएम बोकारो से गुमला के लिए रवाना होंगे।
●दोपहर 3:05 बजे पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर गुमला में उतरेगा।
●03:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
●शाम 4:15 बजे राँची एयरपोर्ट आगमन
●शाम को 4:55 बजे राँची में पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा।