KODARMA : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया बस्ती में बीती रात एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा ईंट व चाकू से वार कर घायल कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। घायल की पहचान तिलैया बस्ती निवासी 26 वर्षीय अजय दास पिता स्व. लिटन दास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए घायल अजय दास ने बताया कि वह शादी समारोह जैसे आयोजनों में खाना बनाने का काम करता है। इसी निमित मंगलवार को वह मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में खाना बनाने हेतु गया हुआ था।
इसी बीच राजा भुइयाँ, सन्नी रविदास, रंजीत भुइयाँ व सुनील रविदास नामक युवक जो उक्त पार्टी में आए हुए थे वे इनके पास आए और खाना से संबंधित किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए। हालांकि ये मामला वहीं शांत हो गया। इसके पश्चात जब वो पार्टी समाप्त होने के बाद वापस अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे उक्त चारों युवक जो अपने हाथों में ईंट व चाकू लिए हुए थे, अचानक से इनपर हमला बोल दिया। उनमें से दो ने इस पर ईंट से जबकि दो अन्य ने इसके शरीर पर चाकू से एक के बाद एक 12 हमले किए और इसे घायल कर दिया। यह वहां से किसी प्रकार से भागते हुए अपने घर की तरफ दौड़ा और जोर जोर से मदद हेतु आवाज लगाने लगा। जिसकव पश्चात इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। इतने में हमलावर वहां से फरार हो गया। जिसके पश्चात आसपास के लोगों द्वारा इसे निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से इए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इसका ईलाज चल रहा है। इधर बुधवार की सुबह घायल के चाचा ने थाने में जाकर इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी। जिसके पश्चात पुलिस हमलावरों की छानबीन में जुटी हुई है।