Giridih। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव में मंगलवार की रात में चोरों ने पांच घरो में लगभग दस लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया । बताया गया कि जिन पांच घरों चोरी हुई है। इनमें रिटायर्ड टीचर भागीरथ विश्वकर्मा, केदार विश्वकर्मा और इनके छोटे भाई नारायण विश्वकर्मा , हरिहर यादव और सहदेव महतो शामिल है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने किया नई योजना “पार्थ” का किया शुभारंभ, कहा – अब स्वर्णिम भविष्य की नींव होगी तैयार
बताया गया कि टीचर भागीरथ विश्वकर्मा और केदार विश्वकर्मा और नारायण विश्वकर्मा के घर से अपराधियों ने चार लाख के जेवर की चोरी कर लिया। तीनों के घर पर रखे 50 हजार नगद से भी हाथ साफ किया। तीनों के घर से 80 हजार के बर्तन समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। नारायण विश्वकर्मा के घर पहले तल्ले के कमरा का ताला तोड़कर दाे लाख का जेवर के 30 हजार के जेवर की चोरी कर ली। जबकि सहदेव यादव और हरिहर यादव के घर पर ही सेंधमारी कर छह लाख के जेवर के साथ नगद की चोरी की । इस बाबत भागीरथ विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में जब सभी खाना खा कर सो गए, दूसरे दिन बुधवार की सुबह उठा तो देखा कि तीनो भाइयों के घर का लॉक टूटा हुआ है। तीनो के घर के कई कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है। और सारे कमरे में रखा समान बिखरा पड़ा है। यही स्थिति सहदेव यादव और हरिहर यादव के घर पर भी हुआ। दोनो घर में सोए हुए थे, और दोनो के घर पर चोरी की घटना हो गई । बुधवार को मौके पर पहुंचे एसडीपीओ धनजय राम ने कहा कि वारदात के समय बिजली गुल थी जिसका लाभ चोरो ने उठाया है। कहा कि शीघ्र चोर पकड़े जाएंगे।