– नहीं पहुंची एनडीआरएफ की टीम
– शहर में मातम का माहौल,छह दोस्त पिकनिक मनाने गये थे हीरादह
गुमला। रायडीह के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हीरादह में डूबे तीन युवकों अभिषेक कुमार गुप्ता(27), सुनील कुमार भगत (27) व सुमित कुमार गिरी (28) का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सोमवार को इन युवकों का पता लगाने के लिए आरएनडीएफ की टीम हीरादह आने वाली थी। मगर समाचार लिखे जाने तक टीम यहां नहीं पहुंची थी। इधर खोजबीन करने के लिए तैयार स्थानीय गोताखोरों को भी स्थानीय प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। वहीं जिला मुख्यालय में भी तीन युवकों के डूबने की खबर से मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार रविवार को जिला मुख्यालय से छह दोस्त अभिषेक कुमार गुप्ता(27) थाना रोड गुमला तथा सुनील कुमार भगत (27) व सुमित कुमार गिरी (28) दोनो लक्ष्मण नगर, सुमित कुमार व अभिषेक कुमार बिट्टू दोनों पालकोट रोड गुमला व दीपु कुमार अमृत नगर चेटर कार से पिकनिक मनाने के लिए हीरादह गयें थे। ये लोग नहाने के लिए नदी किनार गयें। अभिषेक कुमार गुप्ता इस दौरान सेल्फी लेने लगा। अचानक उसका पैर पिसल गया और वह नदी में गिर पड़ा । उसे डूबते देख सुनील कुमार भगत बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। मगर नदी के तेज बहाव में वह भी डूबने लगा। अब दोनो दोस्तों को बचाने के लिए सुमित ने भी नदी में छलांग लगा दी। मगर तीनों दोस्त बहते हुए नदी में बने गहरे कुंडों में समा गयें।
उल्लेखनीय है कि शंख नदी के कटाव के कारण वहां का पत्थर काफी चिकना हो गया है और उसमें कई बड़े बड़े गड्ढ़े ( कुंड) बन गये हैं। इसमें काफी गहरायी है। उसमें फंस जाने के बाद वहां से निकलना काफी मुश्किल है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुलदीप कुमार,सुरसांग व रायडीह के थाना प्रभारी विक्रमा राम व संजय कुमार हीरादह पहुंचे। वहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों की खोजबीन करायी गयी ,मगर उनका कोई पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के बाद सारे लोग वापस लौट गये। स्थानीय प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ से संपर्क किया गया है। एनडीआरएफ की टीम तीनों युवकों को ढूंढने के लिए सोमवार को हीरादह आने वाली थी। मगर समाचार लिखे जाने तक यह टीम हीरादह नहीं पहुंची थी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now