साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल की नीलामी में इतिहास रच दिया है. 33 साल के मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने युवराज सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था. साथ ही यह अफ्रीकी धुरंधर विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन गया है. आरसीबी के विराट की सैलरी 17 करोड़ रुपये है. मॉरिस ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी मॉरिस को खरीदने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन राजस्थान ने अंत में बाजी मारी.
IPL Auction: सबसे महंगे –
क्रिस मॉरिस – 2021 में 16.25 करोड़ (RR ने खरीदा)
युवराज सिंह – 2015 में 16.00 करोड़ (दिल्ली ने खरीदा)
पैट कमिंस – 2020 में 15.50 करोड़ (KKR ने खरीदा )
बेन स्टोक्स – 2017 में 14.50 करोड़ (RPS ने खरीदा)
युवराज सिंह – 2014 में 14.00 करोड़ (RCB ने खरीदा)
क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था. मॉरिस पिछले सीजन में आरसीबी के लिए गेंद से दमदार प्रदर्शन किया था. आखिरी ओवरों में वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का भी दमखम रखते हैं. क्रिस मॉरिस 2015 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. मॉरिस पहली बार आईपीएल में 2013 के सीजन में सीएसके के लिए खेले थे. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.
क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में 70 मैचों में 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. मॉरिस ने 23.98 की औसत से 80 विकेट भी लिये हैं. 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. मॉरिस के रूप में राजस्थान की टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है. बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर पहले ही से टीम के साथ जुड़े हुए हैं.