रांची| कोरोना संक्रमण को देखते हुए रांची में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह को 16 मई 2021 से 27 मई 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है| पाबंदियाँ इतनी सख्त की गई है कि राज्य में बसों के चलने पर रोक लगाई गई है और अब जिले से बाहर निकलने के लिए भी पास की जरूरत पड़ रही है|
हालांकि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत मीडिया को अपने कार्यों के निष्पादन की अनुमति दी गई है| वाहनों से आवागमन हेतु मीडिया/प्रेस के प्रतिनिधि अपने प्रेस कार्ड/आई कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं| उन्हे किसी ई पास की जरूरत नहीं|
हालांकि, आम आदमी के लिए ये छूट नहीं दी गई है| आम जनता को ई-पास सिर्फ इन हालातों में ही मुहैया कराई जाएगी|
- झारखंड से बाहर जाने के लिए
- झारखंड के अंदर एक जिला से दूसरे जिला जाने के लिए
- जिला के अंदर मूवमेंट के लिए
- राज्य के बाहर से झारखंड आने के लिए
आइए जाने आप घर बैठे कैसे पास के लिए आवेदन दे सकते है|
- ई-पास बनाने के लिए सबसे पहले epassjharkhand.nic.in पर Log in करें
- आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा, जिससे आपके मोबाईल नंबर पर पासवर्ड जेनरेट करना होगा|
- पासवर्ड कंफर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा, और आपको अपना पसर्नल इनफार्मेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में पूरी जानकारी देनी होगी
- डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन है| साथ ही आपके द्वारा दी गई जानकारी फोटो के रूप में होना चाहिए
- पर्सनल इनफार्मेशन देने के बाद ई-पास का ऑप्शन आएगा| जो 7 और 15 दिनों के लिए निर्गत होगा पास
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now