फाल्गुन का त्योहार होली आने वाला है. प्यार और स्नेह का प्रतीक ये पर्व हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. होली पर रंग-गुलाल खेलने का धार्मिक महत्व है, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल हमारे बाल और स्किन के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं. ये हमारे बालों की जड़ों और स्किन को आसानी से डैमेज कर सकते हैं. होली पर रंग खेलने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखेते हैं तो ये कैमिकल आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
- कोल्ड क्रीम या तेल- शरीर का जो हिस्सा खुला हो उस पर कोल्ड क्रीम या फिर तेल लगा लें. ऑयली स्किन पर रंग जम नहीं पाएगा और बाद में नहाते वक्त आसानी से छूट जाएगा.
- खूब पानी पिएं- होली खेलने के दौरान पानी पीना बहुत आवश्यक है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने त्वचा में नमी बनी रहती है. स्किन ड्राई भी हो सकती है. ड्राई स्किन पर रंग का बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए पानी पीते रहें.
- ड्राई लिप्स- होली खेलते वक्त शरीर का तो ख्याल हम रख लेते हैं, लेकिन होंठ और कान को भूल जाते हैं. होठों और कानों पर लिप बाम या वैसलीन लगा लेंगे तो दोनों सुरक्षित रहेंगे और कोई नुकसान नहीं होगा.
- आंखों को नुकसान- सनग्लास या ग्लेयर्स पहनकर होली खेलना एक अच्छा आइडिया है. होली खेलते वक्त कई बार रंग-गुलाल आंख के अंदर तक चले जाते हैं. इनका कैमिकल हमारी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए ऐसा होने पर तुरंत आंखों को पानी से धोएं. इस कंडीशन में आंखों को मसलने की गलती तो बिल्कुल न करें.
- ऑर्गेनिक कलर्स- होली पर संभव हो सके तो ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें. इस तरह के रंग आपकी स्किन, आंख और बालों को कैमिकल वाले रंगो की तरह नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. गुलाबी, पीला या हल्के लाल रंग का प्रयोग करें. बैंगन, काला या ग्रे जैसे मुश्किल से साफ होने वाले रंगों के इस्तेमाल से बचें.
- खुजली-जलन- अगर होली खेलते वक्त शरीर के किसी हिस्से में खुलजी य जलन हो रही है तो तुरंत उस जगह ठंडा पानी डालें. अगर फिर भी जलन बंद नहीं हो रही तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से जरूर मिलें.
- बालों को नुकसान- बहुत से लोग चेहरे के साथ-साथ बालों में भी रंग और गुलाल भर देते हैं. होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं ताकि बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कैमिकल से इन्हें बचाया जा सके.
- हाथ धोकर – होली पर लोग रंगों वाले हाथों से ही खाना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने से रंग में मौजूद कैमिकल हमारे शरीर के अंदर चला जाता है, जो काफी नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं. कोरोना के संकट काल में इसे ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो गया है.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now