नई दिल्ली| कोरोना के दूसरे लहर ने मौत का आतंक मचाए रखा है| इस बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक अच्छी खबर आई है जहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक दवा लॉन्च की गई है जिसका नाम ‘आयुध एडवांस’ रखा गया है।
ये दवाई अभी तक दो क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी है और कोरोना के मरीजों पर बेहद प्रभावी है। इस दवाई में ये दावा किया गया है कि मरीज 4 दिन के अंदर ही कोरोना से ठीक हो जाता है और सबसे बड़ी बात कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
आइए जानते है इस दवाई की खासियत-
- दुनिया के बड़े जर्नल कंटेम्प्रेरी क्लीनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन में इस पर रिसर्च की एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक ये दवाई कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर काफी असरदार है। इसके सेवन के बाद शरीर का तापमान, कफ की समस्या और सांस लेने की दिक्कत जैसी परेशानी तेजी से ठीक होती है।
- दवाई का पहला क्लीनिकल ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज में किया गया था। दूसरा ट्रायल जनवरी 2021 में GMERS मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में किया गया। ट्रायल के बाद हलके लक्षण वाले मरीज 4 दिन के अंदर ठीक हो गए।
- ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मुताबिक ये दवाई रेमडेसिविर की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रभावी है।
- ये एक लिक्विड दवा है, जिसे 21 अलग-अलग पौधों से तैयार किया गया है।
- दो लाख बीस हजार लोग कोरोना से ठीक हुए
- दवा को गुजरात सरकार के आयुर्वेद विभाग ने अप्रूवल दिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now