पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव में अंधविश्वास के कारण एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने महिला को डायन बताकर उसका अपहरण किया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान चांदमनी पिगुंवा के रूप में की गई है।
यह भी पढ़े : मंत्री ने सडक निर्माण कार्य का किया शिलान्यास कहा, हेमंत सरकार कर रही काम
गुरुवार को मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपितों ने बताया कि बारह अक्टूबर को अंधविश्वास के चलते महिला को जादू-टोना करने वाली मानकर उसकी जान ले ली।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।