कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत एस्सार ग्रुप का बाघीटांड लोकाई स्थित पेट्रोल पंप में तीन दिनों पहले लूट मामले में कोडरमा पुलिस को भारी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट की राशि में 16 हजार भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि एस्सार ग्रुप के ओम पेट्रोल पंप में दो बाइक सवार 22 अगस्त की रात को हथियार के बल पर एक लाख 30 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया जिसका नेतृत्व एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद कर रहे थे। टीम ने पहले घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने के लिए सबूत तलाशा फिर सबूतों को इकट्ठा कर अपराधियों को धर दबोचा। उक्त जानकारी रविवार शाम कोडरमा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी एम तमिल वाणन ने दी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज ओर सबूतों के आधार पर पहले अंबाकोला कोडरमा निवासी नौशाद अंसारी को पकड़ा गया। इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की शिनाख्त की, जिसके आधार पर मोहम्मद नौशाद व शाहिद अंसारी को पकड़ा गया। इनके पास से लूट में प्रयुक्त पिस्तौल, गोली ओर 16 हज़ार 600 रुपया बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि 22 अगस्त की रात लोकाई एस्सार पेट्रोल पंप में लूटपाट हुई थी। इस मामले को लेकर विजय वर्णवाल ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि आईटीआई कॉलेज के पास जंगल में जाकर आपस में लूटे हुए पैसे को बंटवारा किया था। इस बाबत पुलिस और पैंथर का एक टीम बनाया गया था जो अपराधियों को पकड़ सके। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों के पास 315 बोरा का देसी पिस्तौल, जिंदा गोली, एक गुलाबी रंग का गमछा तथा 16788 रुपया बरामद कर लिया गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now