Giridih । जिले के मधुबन थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड स्थित चैनपुर में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई । मृतकों में लक्ष्मणतुंडा गांव निवासी देवचंद्र साहू, केंदुआडीह निवासी थानू कुमार और निमियाघाट थाना इलाके के रंगामति गांव निवासी घनश्याम साहू शामिल हैं। बताया गया कि देर रात हुए इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और मधुबन थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल से तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ ।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज खगड़िया से होगा शुरु
बताया जा रहा है कि मारुति वैन और टाटा मैजिक पीरटांड़ से डुमरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच चैनपुर के समीप पहुंचते ही दोनों गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई। इससे गाड़ी में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।