जमशेदपुर/झाड़ग्राम। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में चाकुलिया से सटे बासतोला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़े : ऐसी व्यवस्था बनाएं कि ग्रामीणों को जिला में नहीं लगानी पड़े दौड : मंत्री
सुबह करीब 5 बजे हाथियों का एक झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन खड़गपुर की ओर जाती हुई आई और तीन हाथियों को कुचलती हुई निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बेहद भयावह थी और इसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड पिछले कई दिनों से इलाके में सक्रिय था और सात हाथियों को ट्रैक के आसपास देखा गया था। घटना के बाद झाड़ग्राम वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के शवों को हटाने का काम शुरू किया ताकि रेल परिचालन सामान्य हो सके।
रेलवे और वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटे हैं। यह हादसा फिर से वन्यजीवों की सुरक्षा और रेलवे ट्रैक के आसपास निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर गया है।