West Singhbhum । सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जिले के चाईबासा में तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ( आईईडी) और स्पाइक होल बरामद किया। इनको मौके पर नष्ट कर दिया गया।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पांच-छह केजी के दो और तीन-चार केजी का एक आईईडी बरामद किया। इस दौरान एक स्पाइक होल भी मिला। सुरक्षाबलों की चौकसी से बड़ी अनहोनी टल गई। शेखर ने बताया कि 10 अक्टूबर से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलयबेड़ा, बोयपाई, ससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, गोबुरु के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया था। गुरुवार रात गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी के आसपास जंगल और पहाड़ी इलाकों में यह सफलता मिली।एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 157, 60, के अलावा बम निरोधक दस्ता, सीआरपीएफ 157 और 60 बटालियन के जवान शामिल है। कोल्हान के जंगल में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं। इनके खिलाफ अभियान तेज किया गया है।