Palamu: पलामू में छतरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन सक्रिय समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी कट्टा, गोली, मोबाइल, पल्सर बाइक और प्रचुर मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तु बरामद की गई है।
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना और निशांत का दस्ता छतरपुर, नौडीहा बाजार, पाटन के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था। सर्च अभियान में टीएसपीसी के नक्सली गोविंद यादव, शंभु परहिया और मोती साव को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें : –प्रधानमंत्री के विजन न्यू इंडिया @2047 को पूरा एसीबीपी : गिरिराज सिंह
गोविंद साव छतरपुर में मंझौली, शंभू परहिया छतरपुर के बघमनवा, मोती साव छतरपुर के चेराई का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सलियों में शंभु परहिया पहले भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार तीनों नक्सली टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना और निशांत के दस्ते के सदस्य हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया कि तीनों टीएसपीसी के लिए हथियार समेत अन्य सामग्री मुहैया कराते थे। गिरफ्तार तीनों नक्सली दस्ते में हथियार लेकर चलते थे और इलाके में अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते थे। पुलिस की गतिविधि पर निगरानी रखते हैं और टॉप कमांडरों की जानकारी देते थे। तीनों नक्सलियों ने इलाके के ठेकेदार, माइंस और अन्य लोगों की एक सूची तैयार की थी।