रांची। कांके थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी की हत्या करने आये पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआई कमांडर पुनई उरांव के दस्ते के सदस्य हैं। पुनई उरांव के बुलावे पर तीनों आये थे। गिरफ्तार उग्रवादियों में इटकी गड़गांव निवासी मांगा उरांव उर्फ मनीष, लापू महुआ टोली निवासी सुईया टोप्पो और लोहरदगा जिले के भंडारा थाना क्षेत्र डूंगरी गांव निवासी अनूप कुजुर शामिल हैं। इनके पास से एक देशी कट्टा, 4 गोलियां , तीन बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बनहरा संग्रामपुर ईट भट्टा के तरफ से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना के बाद कांके थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम जब बनहरा संग्रामपुर ईट भट्टा के पास सूची तो देखा कि तीन व्यक्ति रिंग रोड से बनहरा की ओर जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि तीनों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तीनों व्यक्ति भागने लगे इसे पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्तियों के पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दिया है। रांची पुलिस की टीम कमांडर पुनई को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। तीनों ने पूछताछ में कमांडर पुनई द्वारा बुलाने की बात को स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में रिशु कुमार सिन्हा, नीतीश कुमार, सरवन कुमार, सुनील मुर्मू, जगरनाथ सिंह मुंडा, बटेश्वर टूडू, रंजीत कुमार यादव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।