लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में शनिवार की रात में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे पीएलएफआई के तीन हार्डकोर उग्रवादी को कुडू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उग्रवादियों के पास हथियार बरामद किया गया है। तीनों पीएलएफआई के उग्रवादी कृष्णा यादव के इशारे पर कुडू में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह की तत्परता से तीनों उग्रवादी दबोचे गए है।
थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के तीन हार्डकोर उग्रवादी मोटरसाइकिल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुड़ू आए हुए थे। इसी बीच लोहरदगा एसपी आर रामकुमार को सूचना मिली कि पीएलएफआई उग्रवादी लोहरदगा में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं, जिसके बाद एसपी ने कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को निर्देश दिया कि उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करें। कुड़ू थाना पुलिस सादे लिबास में थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी कर रही थी। इसी दौरान कुड़ू ब्लॉक मोड़ के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ की गई तो वे लोग मोटरसाइकिल से उतरकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस के जवानों ने तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा। उनके पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए उग्रवादियों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।