Bhopal: आज (शनिवार) विश्व युवा कौशल दिवस है। युवाओं की बेरोजगारी की चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Chauhan) ने युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें : –
PMAY के तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं दी जा रही जमीन: उपराज्यपाल
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ऊर्जा से भरे सभी युवाओं को “विश्व युवा कौशल दिवस” की हार्दिक बधाई। प्रत्येक युवा के कौशल का विकास हो और वह आत्मनिर्भर होकर मध्य प्रदेश के साथ देश के विकास को गति देने में सहभागी बने, हमारा यही प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) जी के नेतृत्व में युवाओं की उड़ान को नए पंख लगे हैं। साथ ही प्रदेश में हमारी सरकार युवाओं के लिए “सीखो-कमाओ” जैसी अद्भुत योजना लेकर आई है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की राह को आसान बनाएगी। मुझे प्रसन्नता है कि आज युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं। हर युवा समर्थ हो, शुभकामनाएं।