Bokaro : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व मे सिटी सेंटर मे उत्पाद सिपाही भर्ती मे राज्य सरकार के लचर व्यवस्था के कारण जो अभ्यर्थीयों की दुःखद मौत हुई उसके विरोध मे राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण मशाल जुलुस निकाला गया।
यह भी पढ़े: झारखण्ड उत्पाद सिपाही : बहाली के दौरान युवाओं की आसामयिक मौत से लोगों में आक्रोश
भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि राज्य के लाखों लाख युवा इस उत्पाद सिपाही बहाली मे शामिल होने जा रहें है और घर के माँ बाप एक बेहतर भविष्य मेरा बेटा का हो उस आस मे घर से विदा कर रहें है की मेरा बेटा इस बहाली मे भाग लेने जा रहा है नौकरी होगा और परिवार का कल्याण होगा लेकिन नौकरी के बदले माँ बाप को अपना बेटा का शव मिल रहा है ये काफी पीड़ा दायी है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा की जितने भी अभ्यर्थीयों की मौत हुई है इसका सारा दोष राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का है। मात्र 15 दिन पहले युवाओं को एडमिट कार्ड मिला था और सस्ती लोकप्रियता के लिये दौड़ करवा दिया राज्य सरकार ने, दौड़ के तैयारी के लिये युवाओं को उचित समय नहीं मिला।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, पूर्व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, किसान मोर्चा प्रदेश परिशिक्षण प्रमुख मुकेश राय, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, अनिल स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, सुरेन्द्र राज,गौउर रजवार, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर माहथा आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…