बड़कागांव।
बड़कागांव थाना स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में टोटल सॉल्यूशनस ग्रुप ऑफ़ एजूकेशनस का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कॉलेज का उद्घाटन किया। इस मौके पर योगेंद्र साव ने कहा की इस तरह के कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। लोकनाथ महतो ने कहा कि कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा का लाभ उठाएं।जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने कहा की साधारण डिग्रियों से आपका भविष्य नहीं बनने वाला है, इसके लिए आपको डिप्लोमा या तो टेक्निकल हैण्ड की डिग्री विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है। बड़कागांव प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, करेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, समाजसेवी सोनू इराकी एवं मोहम्मद जानिसार ने भी संबोधित करते हुए इसका लाभ लेने की बात कहि, कॉलेज के संस्थापक अंकित कुमार भारद्वाज एवं अमित कुमार पांडे ने बताया कि सभी तरह के कोर्स जैसे डी फार्मा, बी फार्मा, आईटीआई, डिप्लोमा, बी टेक, जी एन एम, ए ऍम, ड्रेसर, डीएमएलटी, एक्स-रे इत्यादि की तैयारी करवाई जाएगी जिसमें विद्यार्थियों को पूरा स्कॉलरशिप के साथ सौ प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जाएगा और यह सारा देखरेख प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम एवं मोहम्मद आमिर के देख रेख में संचालित होगा। इस मौके पर कुलदीप कुमार, सुरेश चौधरी, झमन प्रसाद मेहता, दर्शन कुशवाहा, दिनेश्वर पासवान, मोहम्मद एजाजुल, विवेक कुमार सोनी, मोहम्मद मुनाजिर मोहम्मद आमिर उर्फ पप्पू कन्हैया कुमार मंजीत कुमार के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।