Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भावुक पोस्ट के माध्यम से की। उन्होंने लिखा, “आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं।”
शिबू सोरेन, जिन्हें पूरे राज्य में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था, ने झारखंड को अलग राज्य बनाने के आंदोलन का नेतृत्व किया। उनका जन्म 11 जनवरी 1944 को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था। पिता की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई को जीवनभर प्राथमिकता दी।