PALAMU : पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ता सदस्य 28 वर्षीय जितेन्द्र सिंह उर्फ मंत्री जी उर्फ अभियंता जी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दस्ता को छोड़कर घर आने के कारण वह हथियार नहीं ला पाया था। जितेन्द्र जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैयाखुर्द का रहने वाला है। इसके खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले छतरपुर और नौडीहा बाजार थाना में दर्ज है।
एएसपी (अभियान) राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर दो बजे एसपी कार्यालय के सभागार में बताया कि आज सुबह जिले की एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य जितेन्द्र सिंह उर्फ मंत्री जी उर्फ अभियंता जी नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बाराखाड़ डैम के पास आने वाला है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी। बाराखाड़ पहुंचने पर देखा गया कि एक आदमी भौवराहा पहाड़ी की तरफ से चला आ रहा है। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान हुई। उसने विभिन्न कांडों में अपना अपराध स्वीकार किया है।
एएसपी ने बताया कि जितेन्द्र पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। छतरपुर में सबसे अधिक चार और नौडीहा बाजार थाने में दो मामले दर्ज हैं। 20 मई को सलैयाखुर्द में आपसी विवाद को लेकर ग्रामीणों की बेरहमी से पिटायी की थी। इसी तरह 24 अक्टूबर को तीरूदाग के पहाड़ी पर पुलिस के साथ गोलीबारी और 4 अप्रैल को छतरपुर थाना क्षेत्र के राजडेरवा में टावरकर्मियों के साथ मारपीट में अपने दस्ते के साथ शामिल था।
एएसपी ने बताया कि जितेन्द्र के दस्ते में 10-12 टीएसपीसी उग्रवादी है, जिसमें 7-8 एक्टिव मेम्बर हैं, जो हथियार लेकर चलते हैं। 2021 से जितेन्द्र टीएसपीसी के नगीना, आक्रमण के दस्ते में शामिल होकर चल रहा था। इससे पहले वह नक्सलियों का मुखबीर बनकर कार्य करता था। पुलिस की गतिविधियों का जानकारी देना और नक्सलियों को भोजन आदि का प्रबंध करना इसका काम था।
यह भी पढ़े: Breaking: झारखंड के मंत्रियों को मिला गया विभाग, देखें लिस्ट !
यह भी पढ़े: आरपीएफ ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया