पिस्टल व कारतूस बरामद
खूंटी। खूंटी-सिमडेगा रोड पर बिचना गांव के पास हुए ट्रक लूटकांड के सरगना सहित दो लुटरों को पुलिस ने सोमवार को रांची जिले के चांद सिलादोन गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में गिरोह का सरगना तैयब अंसारी और मकसूद अंसारी शामिल हैं। उनके पास से घटना में प्रयुक्त छह चक्र की देसी रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतू बरामद किये गये हैं। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि तीन नवंबर को मुरहू थाना के बिचना गांव के पास छह अपराधियों ने माल सहित ट्रक(ओडी 14के 4359) का अपहरण कर लिया था। घटना कें बाद ट्रक को माल सहित बरामद कर लिया गया था। एसपी ने बताया कि पुलिस पहले ही लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिन अपराधियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था, उनमें संजय लोहरा, जागरण लोहरा, अंजर अंसारी, सरफराज खान,, उनामूल अंसारी और विनोद मुंडा उर्फ रघु शामिल हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now