अमेरिका| बुधवार को अमेरिकी राज्य कोलोराडो में दो विमान बीच हवा में टकरा गए और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बिना किसी नुकसान के घटना से बचके निकलने में सफल रहे|
विमान, मेट्रोलिनर पास के एक हवाई अड्डे पर उतरने में कामयाब रहा| पायलट विमान पर एकमात्र व्यक्ति था और लैंडिंग के बाद किसी भी घायल की सूचना नहीं मिली| वही, विमान के पिछले हिस्से को बड़ा नुकसान हुआ है|
Arapahoe काउंटी शेरिफ विभाग ने दुर्घटना के दृश्य से एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, कि विमान में सवार दो लोग घायल नहीं हुए थे|
कही लोगों से पूछे जाने पर बताया गया कि “मुझे लगता है कि चमत्कारी एक अच्छा शब्द है,” “यह ‘लॉटरी जीतना’ भाग्य की तरह है.”
दुर्घटना के बाद विमान के मलबे व्यापक रूप से बिखर गए|
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now