खूंटी। खूंटी प्रखंड अंतर्गत रंगरोड़ी गांव के समीप कांची नदी में डूबने से रांची के सेकेंड स्ट्रीट शिवाजी चौक हिंदपीढ़ी निवासी दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम ऋषभ कुमार शर्मा (20) दीपक उर्फ दीपू कुमार शर्मा (19) है। दोनों रिश्ते में भाई हैं। घंटों मशक्कत के बाद नदी से बरामद हुए एक शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गत शनिवार की शाम हुई इस दुर्घटना की सूचना स्वजनों को मिलते ही रात में ही वे घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से नदी में शव को ढूंढने का प्रयास करने लगे। पुलिस को सूचना मिलने पर खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली भी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और नदी की धार को रोकने के लिए क्रशर से डस्ट और खाली बोरों का जुगाड़ कराया। फिर खाली बाेरों में डस्ट को भरकर ग्रामीण नदी की धार को दूसरी ओर मोड़ने की कवायद करने लगे। घंटों चली इस कवायद के बाद जहां चट्टान में शव फंसा था वहां जब पानी कम हुआ तो भोर में करीब तीन बजे दीपक का शव एक चट्टान में फंसा हुआ बरामद किया गया। लेकिन ऋषभ का शव बरामद नहीं हो सका। इस पर रविवार को भी सुबह से ही ग्रामीण व पुलिस बल के जवान नदी में शव को तलाशते रहे। दोपहर में लगभग 12 बजे रांची से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई।
शनिवार रात से ही शवों की तलाश में जुटे मृतकों के रिश्तेदार सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि उसके मामा का लड़का ऋषभ व मौसी का लड़का दीपू अपने सात दोस्तों के साथ शनिवार की दोपहर बाइक से घर से निकले थे। संभवतरू वे यहां पिकनिक मनाने आए थे। नदी में नहाने के दौरान जब ऋषभ पानी में डूबने लगा तो दीपू उसे बचाने का प्रयास करने लगा और इसी प्रयास में दोनों नदी में स्थिति चट्टानी गुफा में समा गए।
दोनों मृतकों के पिता नहीं हैं
सुमित ने बताया कि दोनों मृतकों के पिता नहीं हैं। दीपू अपनी दो बहनों के बीच अकेला भाई था और वहीं ऋषभ का एक छोटा भाई है। सुमित ने बताया कि दाेनों के पिता की मौत होने के बाद से वे सभी साथ में रहते थे। ऋषभ लैपटॉप, मोबाइल की मरम्मत व सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था। वहीं दीपू बिजंली मिस्त्री का काम सीख रहा था।
शव को नदी से ढूंढने में स्थानीय ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शनिवार रात से ही ग्रामीण वहां जुटे रहे नदी की धार को मोड़ने का प्रयास करते रहे। रातभर प्रयास करने के बाद रविवार को भी पूरे दिन ग्रामीण तब तक डटे जब तक नदी से दोनो शव बरामद नहीं हो गए।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now