पिपरवार। शुक्रवार को सुबह अशोका परियोजना के 6 नंबर कांटा घर पर एक बेकाबु ट्रक ने लुडो खेल रहे चार ट्रक चालको को कुचल दिया।जिसमे दो को गंभीर हालत मे रिम्स रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है की ट्रक संख्या JH02AP 1020 का चालक जल्दबाजी मे वजन घर पर जाने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान ट्रक पर से नियंत्रण खोने की वजह से बगल मे जमीन पर बैठ कर लुडो खेल रहे चार ट्रक चालक इसकी चपेट मे आकर गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना के बाद कांटा घर पर अफरातफरी मच गई वहाँ मौजुद लोगो द्वारा तुरंत सभी घायलो को बचरा सीसीएल अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल दो लोगो को रिम्स रेफर कर दिया गया।घायल चारो लोगों मे मुकेश कुमार पिता धनु यादव ग्राम कुसुमा हजारीबाग,बैजु प्रकाश ग्राम चान्हो हजारीबाग,शंकर राणा पिता छोटु राणा ग्राम पैसई हजारीबाग,शिवनारायण यादव बरही हजारीबाग शामिल है ।घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now