रांची : कोयला मंत्रालय के अवर सचिव आलोक वर्मा ने अपनेमीडिया टीम के सोशल मीडिया मैनेजर रूपा चौधरी, कंटेट राइटर अर्चना गरिमा, वीडियो एडिटर दीपक कुमार और ग्राफिक डिजाइनर सूरज के साथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) का दो दिवसीय दौरा किया। अपने दो दिवसीय ईसीएल के दौरे पर झांझरा गेस्ट हाउस पहुंचे जहां क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
ईसीएल के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन श्री वर्मा और मीडिया टीम के सदस्यों ने झांझरा क्षेत्र के भूमिगत खदानों का दौरा किया और कोयला खनन प्रक्रिया को समझा और प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने कोयला निष्कर्षण प्रक्रिया के दौरान होने वाली कठिनाइयों के बारे में समझा और इस दौरान सभी सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने ईसीएल द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सराहाना किए और उस पर संतुष्टि जताई। दौरे के दूसरे दिन आलोक वर्मा और मंत्रालय की मीडिया टीम ने ईसीएल के सोनपुर बाजारी परियोजना का विहंगावलोकन के लिए कोयला खनन स्थल पहुंचे जहां उनका स्वागत क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने सोनपुर बाजारी क्षेत्र में 12.0 एमटीवाई समर्थ एसआईएलओ का भी दौरा किया और इससे कोयला उत्पादन और उसके प्रेषण से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलने वाली तकनीक को समझा। इसके बाद एक पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से सोनपुर बाजारी क्षेत्र में चल रहे परियोजना और सीएसआर गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस दौरे पर जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष अर्पण घोष और जनसंपर्क अधिकारी बिट्टू कुमार टीम के साथ उपस्थित रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now