पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम के सदर प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत में झारखंड सरकार की ओर से संचालित “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” और “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत शनिवार को पंचायत स्तरीय शिविर का शुभारंभ राज्य के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा ने किया।
यह भी पढ़े : ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शुरू होगी विशेष ओपीडी सेवा : मंत्री
मंत्री दीपक बिरुवा ने शिविर के दौरान विभिन्न लाभुकों के बीच राज्य विधवा सम्मान पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र और जॉब कार्ड का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने आजीविका संवर्द्धन के लिए सखी मंडल को क्रेडिट लिंकेज का सांकेतिक चेक भी दिया।
शिविर के बाद मंत्री और अधिकारियों ने सेवा गारंटी अधिनियम–2011 के तहत उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की।
इस मौके पर आईटीडीए के परियोजना निदेशक जयदीप तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत, पंचायत की मुखिया, ग्राम के मानकी-मुण्डा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम लोग उपस्थित थे।










