Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गयी है। इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई और असम के मुख्यमंत्री एवं चुनाव सह-प्रभारी हिंमता बिस्व सरमा 16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड में चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों को सौंपी है। एक महीने के भीतर दोनों तीसरी बार झारखंड आ रहे हैं। अमित शाह की बैठक को लेकर दोनों नेता तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विस्तारित कार्यसमिति के एजेंडे पर चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें : झारखंड दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री, तैयारियों का जायजा लेंगे प्रदेश चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे और राज्यभर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उनकी मौजूदगी में होने वाली बैठक को पार्टी ने विजय संकल्प सभा का नाम दिया है।
इसे भी पढ़ें : डिजिटल हो रहा भारत : छोटे शहरों और कस्बों में डिजिटल ट्रांजैक्शन पहुंचा 65 प्रतिशत तक
पार्टी की ओर से पांच जुलाई से राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय नेताओं-कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 15 जुलाई तक सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम सिलसिलेवार तरीके से आयोजित होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सांसद-विधायक इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों के टिप्स दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी को रूस का मिला सर्वोच्च सम्मान, पुतिन ने ‘आर्डर आफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा