Giridih: गिरिडीह के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi), जमुआ विधायक केदार हाजरा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी और धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर 03309 न्यू गिरिडीह- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत अन्य ने ट्रेन के विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) में सफर का भी आनंद लिया।
इस ऐतिहासिक पल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 153 साल बाद गिरिडीह की यात्री सुविधाओं में इजाफा हुआ है और जो भी बदलाव दिख रहा है वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) और रेल मंत्री के प्रयास से। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव की मांग है तो इसे लेकर जल्दी पहल किया जाएगा जबकि रांची से गिरिडीह के बीच कई स्टेशन में स्टॉपेज की भी मांग है। इस पर भी विचार किया जाएगा। इधर उद्घाटन समारोह को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सदर विधायक सोनू, सदर विधायक सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा और डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने भी संबोधित किया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
ये भी पढ़ें : –भागलपुर जिला की आरआरसी युवा महोत्सव टीम को कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, एओएम रजनीश कुमार, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, भाजपा नेता महादेव दूबे, संदीप दंगायच, मुकेश जालान, मेयर सुनील पासवान, भाजपा नेता प्रणव वर्मा, विनय सिंह, दिलीप वर्मा, नेत्री पूनम प्रकाश, रंजन सिन्हा, शालिनी वैशखियार, उषा कुमारी, अजय रंजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला समेत हजारों की भीड़ स्टेशन में मौजूद थे।