नई दिल्ली : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 54वें संस्करण के लिए पूरे देश से 75 प्रतिभाशाली फिल्मकारों और कलाकारों का चयन किया गया है। ’75 क्रिएटिव माइंड्स आॅफ टुमॉरो’ के तहत सलेक्शन जूरी और ग्रैंड जूरी पैनल द्वारा चयनित प्रतिभागियों की बहुप्रतीक्षित सूची की घोषणा कर दी गयी है। ये सिनेमाई प्रतिभाएं भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित की गयी हैं। सबसे अधिक प्रतिभाएं महाराष्ट्र से, इसके बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु से चुनी गयी हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस साल, हम एक बार फिर से 75 क्रिएटिव माइंड्स आॅफ टुमॉरो के अंतर्गत समूचे भारत से 10 श्रेणियों के लिए 75 प्रतिभाशाली युवाओं को शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उन शानदार लघु फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे, जो फिल्म निर्माण चुनौती के अंतर्गत निर्मित की जायेंगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी विजेता विशेष रूप से आयोजित किये जा रहे मास्टर क्लास और सत्रों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करेंगे, फिल्म बाजार में होने वाले सिनेमा के व्यवसाय का अनुभव लेंगे और प्रतिभा शिविर के माध्यम से महत्वपूर्ण संपर्क बनायेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत को दुनिया का कॉन्टेंट उपमहाद्वीप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
75 प्रतिभागियों को 600 से अधिक आवेदकों के समूह में से फिल्म निर्माण के विभिन्न विधाओं में उनकी प्रतिभा के आधार पर चुना गया है। निर्देशन श्रेणी से 18 कलाकार, एनिमेशन, वीएफएक्स, एआर और वीआर श्रेणी से 13 कलाकार और छायांकन के क्षेत्र से 10 कलाकार हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि सबसे ज्यादा आवेदन एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), आॅगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) श्रेणी से ही प्राप्त हुए।