New Delhi : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में ‘सरकार की 9 साल की उपलब्धियां’ विषय पर एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ साल में भारत (India) के रोड नेटवर्क में 59 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। रोड नेटवर्क के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश भी बन गया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत का रोड नेटवर्क अब 1,45,240 किमी. का हो गया है, जो 2013-14 में 91,287 किमी. था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों में भारत ने रोड सेक्टर में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत का रोड नेटवर्क अमेरिका (America) के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। मंत्री ने आगे बताया कि टोल से रेवेन्यू अब बढ़कर 41,342 करोड़ रुपए हो गया है, जो 2013-14 में 4,770 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़ें
केजरीवाल के शीश महल की आडिट करेगी सीएजी, रेनोवेशन पर 53 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप
गडकरी ने कहा कि सरकार का टारगेट 2030 तक टोल रेवेन्यू (toll revenue) को 1.3 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाना है। फास्टैग के यूज से टोल प्लाजा (Toll plaza) पर वेटिंग टाइम को 47 सेकंड तक कम करने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि सरकार इसे 30 सेकंड से भी कम करने के लिए कई उपाय कर रही है।