Palamu । तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने मंगलवार को आंकाक्षी जिला पलामू के समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की प्रगति के संबंध में विभिन्न इन्डीकेटरों पर किये गये कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े: करंट की चपेट में आने से एक की माैत
जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने मंत्री को जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। केन्द्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य और पोषण के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बताया गया कि जिले में 90 प्रतिशत से अधिक संस्थागत प्रसव किये जा रहें हैं, जो मातृ और शिशु के मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में सहायक हैं। इस दौरान मंत्री ने गंभीर कुपोषित बच्चों के विषय के बारे में जानकारी लेते हुए इनकी देखभाल और उपचार की पूरी जानकारी ली। साथ ही सिविल सर्जन एवं समाज कल्यान पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कक्षा पांच और छह के तहत ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को ड्रॉप आउट विषय पर विषय ध्यान देने की बात कही। साथ ही कहा कि शिक्षा में पलामू की डेल्टा रैंकिंग 44 है। इसे कम किये जाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में मंत्री को कृषि पदाधिकारी ने जिले में कृषि विभाग के जरिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान बीज वितरण सहित अन्य की जानकारी दी गयी। बैठक में मंत्री ने एनीमल वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर बल दिया। इसी तरह वित्तीय समावेशन में मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के लाभुकों की संख्या, अटल पेंशन योजना की समीक्षा की गयी। साथ ही बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत बिजली कनेक्टिविटी, ग्राम पंचायत में इंटरनेट कनेक्शन और ग्राम पंचायतों में सीएससी का कवरेज आदि की समीक्षा की गयी।
केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने नल-जल योजना और पीएम आवास योजना के तहत किया जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के जरिये निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में अभी और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आकांक्षी जिला के मानकों में सुधार को लेकर सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।
इस मौके पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन और अपर समाहर्ता कुंदन कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों समेत कई अभियंता उपस्थित थे।