पश्चिमी सिंहभूम। जिला स्थित डोंगुआपोसी रेलवे ब्लॉक में कार्यरत रेल कर्मचारी पवन कुमार की करंट लगने से मौत पर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने नाराजगी प्रकट की है। यूनियन ने क्वार्टर की मरम्मत नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यूनियन रेलवे प्रबंधन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ब्लॉक के सभी रेलवे क्वार्टरों की संपूर्ण मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना वे आंदोलन बंद नहीं करेंगे। पवन की मौत उनके रेलवे क्वार्टर ई -11/3 में हुई। यूनियन ने कहा कि क्वार्टर में पहले से ही तारों में करंट आने की शिकायत दर्ज थी।
यह भी पढ़े : पत्नी से अनबन रहने पर पुत्र करता था मां से बात, नाराज पिता ने की बेटे की हत्या
यूनियन के नेता चांद मोहम्मद ने कहा कि बरसात के मौसम में कई क्वार्टरों में करंट की शिकायतें आम हैं, लेकिन विभाग लापरवाही बरतता है। उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक में चार क्वार्टर हैं, जिनमें तीन ट्रैक मेंटेनर और एक अन्य विभागीय कर्मचारी रहते हैं, जो हर दिन जीवन जोखिम में डालकर रह रहे हैं। यूनियन ने उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें और जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जा सके।
इस मामले में यूनियन ने पूरे रेलवे परिसर में शोक व्यक्त किया और आगाह किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और क्वार्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना आंदोलन जारी रहेगा।