Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र मे बन रहे संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण स्थल का स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। लोगों ने आज निर्माण स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और निर्माण कार्य को रोकवा दिया। बता दें इसके ठीक बगल मे श्रम कार्यालय वर्षों से संचालित है और ठीक इसके बगल मे जो जमीन है उसी मे संयुक्त श्रम कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : देश की 25 परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले एनटीए में हैं पच्चीस से कम स्थायी कर्मचारी : डॉ अजय कुमार
इसे भी पढ़ें : युवाओं को नशा मुक्त रख कर ही समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया जा सकता है : मुख्यमंत्री
इसे भी पढ़ें : हाथियों का आतंक, दहशत में ग्रामीण
वर्षों से इस खाली मैदान मे कुआं मैदान के नाम से जाना जाता रहा है और इसका इस्तेमाल क्षेत्र के स्थाीनय लोग धार्मिक तथा पारिवारिक अनुष्ठान, बच्चों के खेलकूद, बुजुर्गों के टहलने समेत कई कार्यक्रमों के लिए वर्षों से करते आ रहे हैं। संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण के लिए यहां निर्माण कार्य चल रह है और इसी का विरोध बस्तीवासी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे विकास के बाधक नहीं हैं लेकिन इस स्थान के अलावे किसी दूसरे स्थान का चयन किया जाना चाहिए। चूंकि, पूरे सीतारामडेरा क्षेत्र में केवल यही एक सार्वजनिक मैदान बचा है जिसका इस्तेमाल लोग करते हैं।