पूर्वी सिंहभूम। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात अफरा-तफरी का माहौल उस समय बन गया। जब साउथ बिहार एक्सप्रेस से नाबालिग लड़कियों को कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए ले जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। संगठन के लोगों ने मौके से तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में हस्तांतरित किए 2920 करोड़ रूपये
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन पर सवार एक हिंदूवादी नेता को शक होने पर उसने स्थानीय नेताओं को सूचना दी, जिसके बाद स्टेशन पर लड़कियों को रोका गया। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों को करनडीह ले जाकर धर्मांतरण कराने की योजना थी। इस दौरान तीन फादर भी थाने पहुंचकर पकड़े गए लड़कों और लड़कियों को छुड़ाने का प्रयास करते दिखे, लेकिन विरोध के कारण वे लौट गए।
घटना के बाद टाटानगर स्टेशन पर भारी भीड़ जुट गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। फिलहाल जीआरपी पकड़े गए युवकों और लड़कियों से पूछताछ कर रही है कि उन्हें कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था। जांच जारी है।