गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना इलाके के जशपुर गांव में सोमवार की देर रात दो गाड़ियों में पांच गोवंश की चोरी कर वाहन में लादकर भागने के क्रम में स्कार्पियो पलट गया, जिससे एक तस्कर जमाल अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुलाई कर दी। इसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस को सौंप दिया। जबकि बाकि तस्कर ग्रामीणों को हथियार का भय दिखाकर फरार होने में सफल रहे। फरार हुए गोवंश तश्करो में जामताड़ा के नारायणपुर, अहिलापुर थाना के ताजमुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी और लखनुडीह गांव निवासी, मनीर अंसारी, असगर अंसारी शामिल है। जबकि ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा गोवंश तस्कर जमाल अंसारी भी जामत्ताड़ा के नारायणपुर का ही रहने वाला है।
ग्रामीणों ने जब आरोपी जमाल से पूछताछ किया तो उसने बताया कि वो अपने चार अन्य साथियों के साथ गोवंश की चोरी करने आया था। उन्हें बंगाल से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिला था। लिहाजा, इसी ऑर्डर को पूरा करने के लिए वो पांचों तस्कर पिछले कई दिनों से इस जशपुर गांव का भ्रमण कर रहे थे।